टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो इंडियन टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे। रहाणे के मुताबिक इसके लिए वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। रहाणे ने कहा कि वो भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
अजिंक्य रहाणे ने जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी की थी। उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज टूर पर वो फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से जब साउथ अफ्रीका टूर के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उस लिस्ट में उनका नाम नहीं था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उनको टीम में जगह नहीं मिली है।
मेरी निगाहें 100 टेस्ट मैच खेलने के ऊपर हैं - अजिंक्य रहाणे
हालांकि अजिंक्य रहाणे ने टीम में वापसी की पूरी उम्मीद जताई है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के बाद उन्होंने कहा,
मेरा टार्गेट रणजी ट्रॉफी जीतना भी है और भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना भी है। मेरा पूरा फोकस इस वक्त मुंबई की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने के ऊपर है। मैं एक समय में एक गेम को ले रहा हूं।
अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम के माध्यम से वापसी की थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मुकाबले की दो पारियों में रहाणे ने 135 रन बनाये थे, जिसमें पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन आये थे। वहीं जुलाई में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रहाणे को टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।