अजिंक्‍य रहाणे मुंबई की संभालेंगे कमान, पृथ्‍वी शॉ होंगे उप-कप्‍तान

सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे अजिंक्‍य रहाणे
सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे अजिंक्‍य रहाणे

भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) आगामी सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में मुंबई (Mumbai Cricket team) की कमान संभालेंगे। घरेलू टी20 टूर्नामेंट का 13वां संस्‍करण भारत में 4 से 22 नवंबर तक खेला जाएगा।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलील अंकोला की अध्‍यक्षता वाली मुंबई चयन समिति ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्‍यीय मजबूत स्‍क्‍वाड का चयन किया है।

जहां अजिंक्‍य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं आक्रामक ओपनर पृथ्‍वी शॉ उप-कप्‍तान होंगे। स्‍टाइलिश मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नही होंगे क्‍योंकि वह भारतीय टीम के साथ टी20 विश्‍व कप के लिए यूएई में हैं।

युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल मुंबई के लिए पृथ्‍वी शॉ के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। सरफराज खान मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करते हुए दिखेंगे। अनुभवी विकेटकीपर आदित्‍य तारे को भी टीम में भी जगह मिली है।

गत विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियंस मुंबई पिछले सीजन की कड़वी यादों को मिटाना चाहेगी। पिछली बार सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई ने पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता था।

वीरेन रसकिन्‍हा ने मुंबई के खिलाड़‍ियों को संबोधित किया

पूर्व भारतीय हॉकी कप्‍तान और ओलंपियन वीरेन रसकिन्‍हा ने सोमवार को मुंबई टीम के साथ सेशन किया, जहां चैंपियन एथलीट ने भारतीय ओलंपियंस की कहानी याद की।

ओलंपिक गोल्‍ड क्‍वेस्‍ट के सीईओ रसकिन्‍हा ने बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

रसकिन्‍हा ने ट्वीट किया, 'नए सीजन की तरफ बढ़ रही मुंबई रणजी टीम से बातचीत करके बहुत अच्‍छा लगा। मेरे दोस्‍त निलेश कुलकर्णी, अमोल मजूमदार, एमसीए, जिन्‍होंने मुझे टीम से बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया और मुझे टीम द्वारा ऑटोग्राफ की जर्सी भेंट की गई।'

मुंबई के हेड कोच अमोल मजूमदार ने युवाओं का हौसला बढ़ाने और कहानियां साझा करने के लिए वीरेन रसकिन्‍हा का शुक्रिया अदा किया।

उन्‍होंने लिखा, 'वीरेन वो रोंगटे खड़े करने वाले पल थे जब आपसे अपने ओलंपियंस की कहानियां सुनी। आप जैसे एथलीट्स और मेंटर ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। आप सोने की खोज में एक खदान से जाकर टकराएं। शुभकामनाएं।' मुंबई अपने अभियान की शुरूआत 4 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ करेगा।

सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 के लिए मुंबई का स्‍क्‍वाड:

अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), पृथ्‍वी शॉ (उप-कप्‍तान), सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्‍स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, आदित्‍य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, हार्दिक तामोरे, मोहित अवस्‍थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमान खान, अरमान जाफर, यशस्‍वी जायसवाल, तनुष कोटियान, दीपक शेट्टी और रॉयस्‍टन डायज।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications