भारतीय टीम से बाहर होने के बाद इंग्लैंड में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, नई टीम से किया करार 

अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट खेलेंगे
अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट खेलेंगे

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए इंग्लैंड के प्रमुख क्लब लीसेस्टरशायर के साथ करार किया है। क्लब ने रहाणे को साइन करने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की। दाएं हाथ का बल्लेबाज दूसरी बार काउंटी में खेलता हुआ नजर आएगा। इससे पहले रहाणे 2019 में हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के अभियान के खत्म होने के बाद ही, काउंटी खेलने जायेंगे। वह लीसेस्टरशायर के लिए आठ मैचों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, रहाणे पूरे रॉयल लंदन कप के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसका आयोजन 1 अगस्त से 16 सितम्बर के बीच होगा।

रहाणे पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर किए जाने के बाद से टेस्ट मैचों में भारत की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने जनवरी 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

हाल ही में वह अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मैचों में शिरकत करते नजर आये थे, जहाँ उनकी टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। दिग्गज खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।

लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दी प्रतिक्रिया

अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की और कहा,

मैं आगामी सत्र के लिए लीसेस्टरशायर से जुड़कर वास्तव में खुश हूं। मैं अपने नए साथियों के साथ खेलने और लीसेस्टर के जीवंत शहर को एक्स्प्लोर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

रहाणे ने अब तक भारत के लिए 82 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment