जिस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पराजित किया, वह काफी दिलचस्प है। भारतीय टीम ने 0-1 से पीछे होने के बावजूद भी सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही विराट कोहली की सेना ने पूर्ण विश्व को यह भी बता दिया कि वह दुनिया की नंबर एक टीम क्यों है। ऐसा बहुत कम देखा जाता है जब कोई टीम सीरीज में पीछे होने के बावजूद उस सीरीज को जीत लेती है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि इस टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मन अजिंक्य रहाणे ने पहले ही बना लिया था। कप्तान विराट कोहली ने कहा "मैंने धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे से कहा था कि इस मैच में आप टीम इंडिया के कप्तान हैं, आपके हिसाब से जो बेहतर हो आप वही टीम खिलाएं, उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं 5 गेंदबाजों को खिलाना चाहता हूँ" उन्होंने कहा "अजिंक्य रहाणे जानते हैं कि क्या सही है और क्या गलत, वह जानते हैं कि जब एक खिलाड़ी लगातार खेलता रहता है तब वह पूर्ण रूप से थक जाता है, जिससे उसकी विकेट लेने की क्षमता बहुत कम हो जाती है, वह शारीरिक रूप से काफी थक जाता है" "पांचवें गेंदबाज़ के खिलाने को लेकर मैंने और अजिंक्य रहाणे ने कोच अनिल कुंबले के साथ चर्चा की थी, हमने इससे पहले कुलदीप यादव को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा था, लेकिन वह इस मैच में ज़बरदस्त साबित हुए, उनको खिलाना हमारे लिये शानदार रहा": विराट कोहली
आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेटों से हराकर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया था। जहां इस मैच की पहली पारी में चाइनामैन कुलदीप यादव ने 68 रन देकर 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।