Vijay Hazare Trophy 2018: अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिंक्य रहाणे को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 4 मुकाबलों के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। रहाणे को अदित्या तरे की जगह टीम की कप्तानी दी गई है। तरे की फॉर्म पिछले सीजन में सभी प्रारूपों में काफी खराब रही थी, जिसके कारण इतना बड़ा फैसला लिया गया है। श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मुंबई की टीम अपना पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ 19 सितंबर को अलूर में खेलेगी। मुंबई के साथ ग्रुप ए में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्रा की टीमें शामिल हैं। रहाणे हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे, जहां उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा। रहाणे ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 25.70 की औसत से सिर्फ 257 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले रहाणे के पास फॉर्म को हासिल करने का अच्छा मौका होगा। इसके अलावा वो अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करना चाहेंगे। मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर के जुड़ने से भी काफी फायदा होगा, जिन्हें इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के पास भी अच्छा करने का मौका होगा, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन किस तरह का रहता है और क्या वो खुद अच्छा करते हुए भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, जे बिस्टा, सूर्याकुमार यादव, सिद्देश लाड, आदित्या तरे, एकनाथ केरकर, शिवम दूबे, आकाश पार्कर, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, विजय गोहिल, तुषार देशपांडे और रोस्टन दियास।