अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, इस रेस में माने जा रहे सबसे आगे

England v India - Fourth NatWest Series ODI
England v India - Fourth NatWest Series ODI

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वो टीम इंडिया की चयन समिति के नए चेयरमैन हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक अजित अगरकर को सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि नए चयन समिति का गठन नहीं होने की वजह से चेतन शर्मा अपने पद पर बने रहे। इसके बाद फरवरी में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। चेतन शर्मा ने बताया था कि भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंजेक्शन लेकर फिट होते हैं और मैच खेलते हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा को अपना पद छोड़ना पड़ा था और उसके बाद से शिव सुंदर दास अंतरिम तौर पर चीफ सेलेक्टर बने हुए हैं।

1 जुलाई के बाद हो सकता है नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान

अब खबरें आ रही हैं कि अजित अगरकर सेलेक्शन कमेटी के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 1 जुलाई को ले सकती है। इसके बाद नए चेयरमैन का ऐलान किया जा सकता है।

अजित अगरकर की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने कई सालों तक खेला और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में हिस्सा लिया। अगरकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। वो इससे पहले भी चीफ सेलेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं और अब एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है और इसी वजह से बीसीसीआई जल्द से जल्द चयन समिति का गठन करना चाहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications