पहले टेस्ट में केएल राहुल और मुरली विजय को करना चाहिए ओपनिंग : अगरकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मुरली विजय और केएल राहुल को मेजबान टीम के लिए ओपनिंग करना चाहिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए 38 वर्षीय पूर्व माध्यम तेज गेंदबाज ने कहा कि शिखर धवन ने लंबे समय तक ओपनिंग की, लेकिन फिलहाल कोई भी राहुल और विजय को टीम से बाहर नहीं कर सकता क्योंकि दोनों ने अपनी उपयोगिता साबित की है। राहुल और विजय ने टीम को शीर्षक्रम में मजबूती प्रदान की है। अगरकर ने कहा, 'मेरे विचार से इस मामले में दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है। मेरे ख्याल से शिखर धवन काफी भाग्यशाली रहे हैं कि ओपनर के रूप में उन्हें काफी समय मिला। कभी-कभार हर कप्तान का टीम में कोई पसंदीदा खिलाड़ी होता है। मगर आप राहुल और विजय को बाहर नहीं बैठा सकते, क्योंकि दोनों पिछले कुछ वर्षों से काफी सफल ओपनर्स रहे हैं विशेषकर विदेशी परिस्थितियों में।' इसके अलावा रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा दोनों को टीम में मौका शामिल किया गया है। यह पूछने पर कि पहले टेस्ट में दोनों (रोहित और पुजारा) में से किसे मौका मिलना चाहिए तो अगरकर ने जवाब दिया कि जिसे भी मौका मिले उसे तीनों टेस्ट में आजमाना चाहिए ताकि टीम में अपनी जगह को लेकर वह थोड़ा सुरक्षित महसूस करे। बकौल अगरकर, 'मेरा मानना है कि पहले टेस्ट में जिसे भी मौका मिले, उसे तीनों टेस्ट खिलाना चाहिए। 6 पारियों में उसे मौका मिलना ही चाहिए। कभी-कभार जब आपको पता होता है कि सिर पर तलवार लटकी हुई हो तो आप अपने नैसर्गिक खेल से अलग खेलते हैं। आपको अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराना होगा।' यह देखना मजेदार होगा कि टीम इंडिया पहले टेस्ट में क्या संयोजन अपनाती है। इसके साथ ही क्या वह पांच गेंदबाजों को आजमाकर रविचंद्रन अश्विन पर बल्लेबाजी का दांव खेलेगी, या फिर सात बल्लेबाजों के साथ मैदान संभालेगी। इन सब पर से राज अगले गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खुलेगा।