अजित अगरकर के कहने पर इन दो खिलाड़ियों को इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिला था डेब्यू का मौका 

अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ एकसाथ
अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ एकसाथ

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के दौरान भारत की तरफ से कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। इनमें ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल भी शामिल थे। खबरों के मुताबिक इन दोनों प्लेयर्स को चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के कहने पर खिलाया गया था।

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज एक खास वजह से हमेशा जाना जाएगा। इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से कुल सात खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। भारत की तरफ से पांच और इंग्लैंड की तरफ से दो डेब्यू देखने को मिला।

अजित अगरकर को जुरेल और पडीक्कल पर काफी भरोसा था

भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट मैच और देवदत्त पडीक्कल ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन दोनों ही प्लेयर्स को चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के कहने पर खिलाया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,

अजित अगरकर ने ही ध्रुव जुरेल के नाम का सुझाव दिया था। टीम मैनेजमेंट उनको लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं थी, क्योंकि वो अभी भी नए प्लेयर थे। एक युवा खिलाड़ी को जिसके पास रेड बॉल क्रिकेट का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं था, उसे इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ खिलाने में टीम मैनजेमेंट थोड़ा हिचकिचा रही थी लेकिन अजित अगरकर के कहने पर उन्हें खिलाया गया। इसके अलावा अगरकर ने देवदत्त पडीक्कल को खिलाने पर भी जोर दिया था। जब पडीक्कल ने रणजी ट्रॉफी में 150 रन बनाए थे तो उस वक्त अगरकर वहां मौजूद थे। उन्हें लगता था कि लंबी हाईट होने की वजह से इंग्लैंड के स्पिनर्स के खिलाफ पडीक्कल काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच के दौरान दो जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। जुरेल ने पहली पारी के दौरान 90 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। इसके बाद दूसरी पारी में भी जब भारत के पांच विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने ही शुभमन गिल के साथ 72 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को मैच जिताया था। जुरेल ने इस पारी में नाबाद 39 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now