बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल नहीं किए जाने के बाद अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच नहीं खेलने के बाद श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की एकेडमी में गए थे। इससे बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर खुश नहीं थे।
बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को लेकर कड़ा फैसला लिया है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेला था और इसी वजह से बीसीसीआई ने दोनों ही प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं शामिल किया है।
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बाकी बचे तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स थी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से ही ड्रॉप किया गया है और बोर्ड ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलने की सलाह दी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए क्वार्टर-फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था। अय्यर ने इंजरी का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन एनसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट थे।
श्रेयस अय्यर केकेआर की ट्रेनिंग एकेडमी में गए थे
रणजी ट्रॉफी का मैच मिस करने के बाद अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में भी देखे गए थे और RevSportz के मुताबिक चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर इससे खुश नहीं थे और शायद इसी वजह से अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी सेमीफाइनल मैच में खेलने का फैसला किया।