भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) वेस्टइंडीज टूर पर जाएंगे। वो इस दौरान राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मीटिंग करेंगे और खिलाड़ियों के फिटनेस इश्यू और वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत करेंगे। टीम इंडिया इस वक्त त्रिनिदाद में है जहां पर वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और खिलाड़ियों की चोट ने टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। यही वजह है कि अजित अगरकर जल्द से जल्द इन चीजों पर बातचीत करना चाहते हैं।
अजित अगरकर वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज पहुंच जाएंगे - सोर्स
बीसीसीआई के एक सोर्स ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत में बताया "इस वक्त सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में मौजूद हैं लेकिन टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वो वापस लौट आएंगे। अजित अगरकर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें ज्वॉइन करेंगे।"
अजित अगरकर को हाल ही में भारतीय चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर चेतन शर्मा काबिज थे, मगर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद अब अगरकर को नियुक्त किया गया है।
अजित अगरकर की अगर बात करें तो वो अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। जबरदस्त गेंदबाजी के अलावा वो उपयोगी बल्लेबाजी भी किया करते थे। हालांकि अब सेलेक्टर के तौर पर उनके सामने कड़ी चुनौती है। उनके सामने वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे दो बड़े इवेंट हैं। इसके लिए टीम का सेलेक्शन करना उनके लिए बड़ी माथापच्ची होने वाली है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही टीम का चयन करना होगा।