बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले इस गेंदबाज ने बरपाया कहर, 9 विकेट लेकर ठोकी दावेदारी

बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड अभी घोषित होना बाकी है (Photo Credit: X/@sachin_rt)
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड अभी घोषित होना बाकी है (Photo Credit: X/@sachin_rt)

Akash Deep peformance in Duleep Trophy First Round: दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला राउंड 5 सितंबर से शुरू हुआ था, जिसमें एक मैच समाप्त हो चुका है, जबकि दूसरा मैच इंडिया ए और बी के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो भारत के लिए अपना जलवा दिखा चुके हैं और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा अपने ऊपर बरकरार रखना चाहते हैं। इनमें से एक नाम बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप का है, जो दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले राउंड में अपनी घातक गेंदबाजी से भारत के टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

Ad

आकाश दीप की घातक गेंदबाजी

इंडिया बी के बल्लेबाजी लाइन-अप में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल थे लेकिन आकाश दीप ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से दोनों पारियों में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 27 ओवर में 7 मेडन समेत 60 रन खर्च किए थे और 4 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में 14 ओवर में 2 मेडन डालकर 56 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए। इस तरह उन्होंने दोनों पारी को मिलाकर कुल 9 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही इंडिया बी दूसरी पारी में सिर्फ 184 रन पर ढेर हो गई और इंडिया ए को जीत के लिए 275 का लक्ष्य मिला है।

Ad

बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है मौका

आकाश दीप ने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अब उन्होंने अपनी दावेदारी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी पेश कर दी है। माना जा रहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह रेस्ट के कारण नहीं खेलेंगे, जबकि मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

ऐसे में मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिये कुछ युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाया जा सकता है, जिसमें आकाश के साथ मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है। हालांकि, आकाश ने अब अपने प्रदर्शन से जरूर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के बाद भारत का टेस्ट स्क्वाड घोषित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications