अकील होसैन ने अपने पहले BBL विकेट के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे जश्न मनाने को लेकर खोला राज

Neeraj
अकील होसेन ने मैच में शानदार गेंदबाजी की
अकील होसेन ने मैच में शानदार गेंदबाजी की

बीबीएल (BBL) 2022 के 12वें सीजन का रोमांच जारी है और बीते गुरुवार को टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट खेला गया था, जिसमें मेलबर्न ने 22 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर अकील होसैन ने मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए अपना डेब्यू किया। पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। प्रतिभाशाली स्पिनर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाज ने मैक्स ब्रायंट के विकेट के रूप में अपनी पहली सफलता दर्ज की थी। उनका विकेट लेने के बाद, होसैन ने खास अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, ब्रायंट का विकेट हासिल करने के बाद, होसेन ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। मैच के बाद होसैन ने इस तरह से विकेट का जश्न मनाने के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने बता कि यह विकेट मैंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को समर्पित किया था।

7 क्रिकेट को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

मैंने आंद्रे रसेल से कहा कि यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए था। यही उनका जश्न मनाने का स्टाइल है। मेरा पहला विकेट और जश्न उनके लिए था।

अपनी टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूँ - अकील होसैन

इसके अलावा होसैन ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

हमारी टीम मैच जीतने में सक्षम थी और मैं टीम की जीत में दिए अपने योगदान से खुश हूँ। हमने बीच के चरणों में अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि हमने अहम मौकों पर भी विकेट हासिल किए और टीम के लिए किये गए अपने प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूँ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now