भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं अक्षर की मंगेतर मेहा पटेल ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो कि वायरल हो रहा है।
अक्षर पटेल अपनी जादुई स्पिन के लिए जाने जाते हैं। अपने खेल में परफेक्ट होने के साथ ही अक्षर अपनी निजी जिंदगी में भी काफी रोमंटिक हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पिछले वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल को रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था और दोनों ने सगाई कर ली थी। अक्षर के जन्मदिन के मौके पर मेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों को साझा करते हुए मेहा ने कैप्शन में लिखा,
हैप्पी बर्थडे टू माय वर्ल्ड।
गौरतलब है कि यह कपल इस महीने के अंत तक शादी के बंधन में बंध जायेगा। शादी के लिए बीसीसीआई ने पहले ही अक्षर को छुट्टियां दे दी हैं। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अक्षर करेंगे टीम में वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने भारत के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी इस सीरीज से टीम में वापसी करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट के साथ टीम को भी अक्षर से काफी उम्मीदें होंगी। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जायेगा और अक्षर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।