अलस्टेयर कुक ने तीसरे टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग के लगे आरोपों को किया ख़ारिज

इंग्लैंड के कप्तान अलस्टेयर कुक ने उन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है, जिसमें पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने इंग्लिश टीम पर बर्मिंघम टेस्ट के दौरान गेंद के साथ छेड़ख़ानी की बात कही थी। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 103 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीता और सीरीज़ में बढ़त बना ली। इस हार को पाकिस्तानी फ़ैंस के साथ साथ पाकिस्तानी मीडिया भी पचा नहीं पाई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी टीवी चैनल पर ये ख़बरें आईं कि इंग्लिश गेंदबाज़ों ने बॉल टैम्परिंग की है। पाकिस्तान मीडिया ने एक क्लिप दिखाई थी जिसमें जो रूट गेंद को चमका रहे थे, और उसी क्लिप को दिखाकर ये ख़बरें फैलाई जा रही थीं कि इंग्लैंड ने बॉल टैम्परिंग की है। कुक ने इस बात को बेहद हलके में लिया और कहा कि जब मैंने वह क्लिप देखी तो हंस रहा था। ''किसी ने मुझे ट्विटर पर वह क्लिप दिखाई, जिसमें रूट गेंद को चमका रहे थे। मैंने पूछा भी कि ये तो गेंद चमका रहा है, ये बिल्कुल बकवास और वाहियात बात है।" :अलस्टेयर कुक कुक से जब ये जानने की कोशिश की गई कि क्या इससे टीम के मनोबल पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, इस पर कुक का जवाब कुछ इस तरह था, "बिल्कुल नहीं मैंने पहले भी बोला कि ये बकवास है, इसका कहीं कोई असर नहीं पड़ने वाला, हमारे चेंजिंग रूम के माहौल पर तो बिल्कुल नहीं।" 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में फ़िलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की भी नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज़ बराबर करने पर है। गुरुवार से ओवल में ये निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now