भारत महिला (India Women Cricket team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women cricket team) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर ऐलाना किंग (Alana King) इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
किंग ने कहा कि वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान अपने पारिवारिक दोस्तों के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। किंग के माता पिता शेरन और लीरॉय का जन्म चेन्नई में हुआ और वो मेलबर्न में जाकर बस गए।
27 साल की किंग कई बार भारत की यात्रा कर चुकी हैं। आखिरी बार वो 2016 में आई थीं जब अपने कई रिश्तेदारों से मिली थीं।
किंग के हवाले से आप ने कहा, 'कुछ पारिवारिक दोस्त शायद यात्रा पर आएं। कुछ तो मुंबई में ही हैं। उम्मीद है कि मैं उनसे मिल सकूं और वो मुझे खेलते हुए देखें। यह शानदार अनुभव होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने उनसे बात की तो कुछ भी बदला नहीं लगा। मुझे क्रिकेट खेलते देखने में उन्हें खुशी मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि मैच करीब आएगा तो व्हाट्सऐप पर काफी मैसेज आएंगे।'
किंग ने महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस साल की शुरूआत में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। किंग न्यूजीलैंड में संपन्न 50 ओवर विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थीं।
लेग स्पिनर ने कहा, 'मैं बस अपने समय का आनंद उठाने की कोशिश करती हूं। अब तक यह शानदार रहा है और मेरी इस दौरान कई शानदार लोगों से मुलाकात हुई। हर किसी को अलग-अलग समय पर मौका मिलता है और ऐसा लगता है कि मुझे ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ा।'
एलाना किंग ने 1 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट लिए हैं। किंग निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। वह बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थीं।