सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने मेरे लिए खास लम्हा: एलिस्टर कुक

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने सोमवार को श्रीलंका के साथ हुए दूसरे टेस्ट मैच में नुवान प्रदीप की गेंद को लेग साइड में बाउंड्री लगाकर सचिन तेंदुलकर के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। एलिस्टेयर कुक टेस्ट मैच में 10 हजार रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। कुक इंग्लैंड की ओर से 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। कुक काफी समय के इस रिकॉर्ड को तो़डने की कोशिश में थे। आखिरकार उन्हें ये मौका श्रीलंका के खिलाफ चैस्टर ली स्ट्रीट में हुए दूसरे टेस्ट मैच में मिला। इस शानदार रिकॉर्ड को तोड़कर कुक ने कहा, "ये मेरे लिए सबसे स्पेशल पल है। क्रिकेट सिर्फ निजी उपलब्धियों के लिए ही नहीं है। ये मैच जीतने और उसमें रन बनाने को लेकर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी टैक्नीक में सुधार के लिए ग्राहम गूच को शु्क्रिया कहते हुए कहा, "गूच द्वारा 7 बजे से नेट सेशन से काफी फायदा हुआ है"। कुक काफी खुश नजर आए कि इस मौके पर उनका परिवार उनके साथ था। उन्होंने कहा, "चाहे आप कितने भी रन बना लें, लेकिन उसके बाद की अगली पारी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मैं अपने परिवार और साथियों के बिना ये मुकाम हासिल नहीं कर पाता"। जब कुक से उनके अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम को हासिल कर पाउंगा। अब मुझे सोचना होगा, किसी और चीज के लिए टारगेट करना होगा"। एलिस्टेयर की इस उपलब्धि के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तारीफ करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से एशेज हारने के बाद कुक की काफी आलोचना हुई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सभी को गलत साबित करते हुए एशेज पर कब्जा किया। उसके बाद वो साउथ अफ्रीका में सीरीज जीते। ये सब चीजें उन्होंने एक अच्छा क्रिकेटर बनाती है"। श्रीलंका के खिलाफ जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। एलिस्टेयर कुक 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now