भारत के खिलाफ ओवल में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। खबरों के अनुसार बातें उठी थी कि संन्यास के बाद कुक क्या करेंगे? ताजा रिपोर्टों पर गौर करें, तो खेल से ही जुड़े रहते हुए यह खिलाड़ी कमेंट्री में अपने हाथ आजमा सकता है। हालांकि कुक ने फ़िलहाल इन बातों पर मुहर नहीं लगाई है। इएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार संन्यास के बाद एलिस्टेयर कुक कमेंट्री बॉक्स का रुख कर सकते हैं। खेल के सैथ जुड़े रहते हुए वे कमेंट्री कर सकते हैं। सभी के मन में यह सवाल जरुर होगा कि आगे क्या? अगर कुक कमेंट्री से जुड़ते हैं तो दर्शक उन्हें देखते रहेंगे और उसी तरह प्यार देते रहेंगे। इंग्लैंड की टीम को अगले साल कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए वहां जाना है। यह भी हो सकता है कि कुक इस सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएं। बहुत खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद कमेंट्री बॉक्स का ही रुख किया है। सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, माइकल होल्डिंग, ब्रेट ली, माइकल वॉन जैसे कई नाम हैं जिन्होंने खेल से जुड़े रहने के लिए मैचों में टीवी कमेंट्री का रुख किया। भारत के खिलाफ सीरीज के चार मैचों में लगातार फ्लॉप रहने के बाद एलिस्टेयर कुक ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने खेल को अपनी तरफ से सब कुछ दिया है और आनंद भी उठाया है, अब समय अलविदा कहने का है इसलिए ओवल टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट होगा। एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट को यादगार बना दिया है। पहली पारी में शानदार 71 रनों की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में भी खबर लिखे जाने तक बेहतरीन शतक जड़ दिया था। उनका साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दे रहे थे। दर्शक कुक के इस आखिरी टेस्ट को याद रखेंगे।