जो रूट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली को चुना

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपनी ऑल टाइल इलेवन चुनी है, इसमें विश्व क्रिकेट के कुछ श्रेष्ठ पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को लिया गया है। 26 वर्षीय रूट ने इस टीम में तीन इंग्लिश बल्लेबाज चुने हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रूप दो भारतीय खिलाड़ियों तथा शेन वॉर्न और मिचेल जॉनसन को जगह दी गई है। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को कप्तान चुना गया है। पिछले 12 से 15 महीनों से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड कई ऑल टाइम इलेवन की घोषणाएँ की है, इनमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को जगह दी जाती रही है। रूट ने अपनी इस टीम में ओपनर के रूप में दोनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड से चुने हैं, इसमें एलिस्टेयर कुक के साथ माइकल वॉन शुरुआती बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। दिलचस्प बात यह रही कि जेक्स कैलिस से पहले सचिन तेंदुलकर को तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में रखा गया है, कैलिस को नंबर चार पर रखा गया है। रूट के समकालिक विराट कोहली को पांचवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली गया, वहीं दक्षिण अफ्रीकी हरफनमोला एबी डीविलियर्स को नंबर 6 पर रखा गया है। कुमार संगकारा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। गेंदबाजी विभाग में एंड्रू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, मिचेल जॉनसन और ग्लेन मैक्ग्रा को चुना गया है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठ टेस्ट टीम, वन-डे टीम और ऑल टाइम इलेवन टीमें चुनी है। जो रूट के बाद विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने वाले डेल स्टेन भी अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम चुने, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जो रूट की ऑल टाइम इलेवन : एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, सचिन तेंदुलकर, जेक्स कैलिस, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा, एंड्रू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैक्ग्रा। रूट की टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में कुछ फेरबदल हो सकता था क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विश्व के महान गेंदबाजों को अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। इसके अलावा रूट कुछ विविधताओं के साथ एक स्पिन ऑल राउंडर को भी चुन सकते थे।