कैच जरुर मैच जिताते हैं, लेकिन वो जान भी बचा सकते हैं। ये बात इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने साबित भी की। मैदान पर प्लेयर का इंटरव्यू चल रहा होता है जहां उनके पीछे अन्य खिलाड़ी अपने अभ्यास में जुटे होते हैं। कुक भी ऐसे ही एक इंटरव्यू का हिस्सा थे, जहां उन्होंने इंटरव्यू ले रहे शख्स की जान बचाई। इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज कुक को स्लिप का शानदार फील्डर माना जाता हैं और उन्होंने कई यादगार कैच लेकर टीम को जीत दिलाई है, लेकिन ये कैच उन्होंने अब तक के सबसे सही टाइमिंग के साथ पकड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति की जान बची है। इंग्लैंड के एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने 27 जून को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसकी शुरुआत में कुक को एंकर से बात करते हुए दिखाया गया। जल्द ही एक क्रिकेटर जो पीछे अभ्यास करने में जुटा था, उसने गलती से एंकर की दिशा में शॉट खेल दिया। कुक और एंकर दोनों के पास रियेक्ट करने का बहुत कम समय था, लेकिन इंग्लिश क्रिकेटर ने अपने शानदार रिफ्लेक्स दर्शाए। उन्होंने पीछे भी नहीं देखा और गेंद को अच्छे से पकड़ लिया। बता दें कि ये गेंद अगर कुक नहीं पकड़ते तो एंकर में सिर में चोट लगना तय थी। कुक और एंकर दोनों ही इस घटना से चौंके और इंटरव्यू को बीच में ही छोड़ते देखा गया। अविश्वसनीय कैच लेने वाला वीडियो :
हालांकि, फेसबुक पर कुछ क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस घटना की पहले से ही स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी। ये सही हो या नहीं, लेकिन बिना पीछे देखे कैच लेना अपने आप दीवाना बनाने के लिए काफी है।