अनुभवी अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) ने आईसीसी एलीट पैनल से इस्तीफ़ा दे दिया है और वह अब टॉप स्तर पर अंपायरिंग करते हुए नहीं नजर आएंगे। हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका करियर खत्म हो गया है। दार अभी भी पाकिस्तान में घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मैचों में पीसीबी द्वारा चुने जाने पर काम कर सकते हैं। वहीं अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल का पुनर्गठन किया जाता है तो उन्हें दौरों पर जाने का मौका भी मिल सकता है।
एलीट पैनल में 19 साल तक रहने वाले अलीम दार ने रिकॉर्ड 435 पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 2007 और 2011 में खेले गए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल के अलावा 2010 और 2012 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अंपायरिंग की जिम्मेदारी निभाई थी।
गुरुवार को आईसीसी रिलीज में अलीम दार ने कहा,
मुझे दुनिया भर में अंपायरिंग करने का आनंद और सम्मान मिला है और मैंने जो हासिल किया है वह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था जब मैंने इस पेशे में शुरुआत की थी। हालांकि मैं अब भी अंतरराष्ट्रीय अंपायर के रूप में बने रहने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन मुझे लगा कि एलीट पैनल से हटने और अंतरराष्ट्रीय पैनल से किसी को मौका देने के लिए 19 साल के बाद अब यह सही समय है। दुनिया भर के अंपायरों को मेरा संदेश है कि कड़ी मेहनत करें, अनुशासन बनाए रखें और सीखना कभी बंद न करें।
आईसीसी एलीट पैनल में दो नए अंपायर शामिल
आईसीसी ने एलीट पैनल में दो नए अंपायरों को शामिल किया जिससे इसकी संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई। दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक और पाकिस्तान के अहसान रजा को पैनल का हिस्सा बनाया गया है। होल्डस्टॉक ने पांच टेस्ट, 42 वनडे और 48 टी20 और रजा ने सात टेस्ट, 41 वनडे और 72 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। दोनों अंपायर 2021 और 2022 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के पैनल का हिस्सा थे।
आईसीसी एलीट पैनल में शामिल अंपायर्स की लिस्ट इस प्रकार है:
क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका) और अहसान रजा (पाकिस्तान)।