ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी एलेक्स ब्लैकवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। ब्लैकवेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सभी प्रारुपों को मिलाकर लगभग 251 मैच खेले हैं और वो अपने करियर के पीक पर संन्यास लेना चाहती थीं। हालांकि अभी वो बिग बैश लीग खेलती रहेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने एक बयान जारी कर कहा कि एलेक्स ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की काफी सेवा की। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर दोनों जगह ही उन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता का शानदार परिचय दिया। 16 साल से भी ज्यादा समय तक चले उनके करियर की हम उन्हें बधाई देते हैं। सदरलैंड ने कहा कि ब्लैकवेल काफी अच्छी क्रिकेटर थीं और काफी मेहनती खिलाड़ी थीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम और न्यू साउथ वेल्स की टीम के शानदार प्रदर्शन में उनका काफी योगदान रहा। सदरलैंड ने कहा कि एलेक्स की कमी हम सभी को खलेगी लेकिन अपने करियर में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया उसके लिए वो गौरवान्वित महसूस कर रही होंगीं। उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम उनको शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि 10 साल से भी ज्यादा समय तक चले अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए 144 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 3492 रन बनाए। इस दौरान 114 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। वहीं टी20 मैचो में उन्होंने 95 टी20 मैच खेले और 1314 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा। वहीं अपने करियर में उन्होंने 12 टेस्ट मैच भी खेले। 200 मैच खेलने वाली वो पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 2010 में पहली बार अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था। वहीं 2012 और 2014 जब टीम जीती थी तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा 2005 और 2013 में जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने विश्व कप खिताब जीता था उसमें उनका भी काफी योगदान था।