हाल ही में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए पहली बार शामिल किया गया है। एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर टिम पेन के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है। टिम पेन फ़िलहाल बीमारी से जूझ रहे हैं, इसलिए एलेक्स कैरी को उनके साथ टीम में स्थान दिया गया है। एलेक्स कैरी का नाम एशेज सीरीज के चयन में भी सबसे आगे चल रहा था लेकिन टिम पेन को अनुभवी होने कारण उनसे पहले चुना गया और अब उन्हें टिम पेन के बीमार होने के कारण ही टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। एलेक्स कैरी के शामिल होने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि एलेक्स को अन्य विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल करना सही फैसला है। उन्होंने होबार्ट के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। वह अपने खेल को एक नए स्तर पर लेकर जा रहे हैं और बीबीएल के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। एलेक्स कैरी ने इस बीबीएल सीजन में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। उनसे आगे केवल होबार्ट हरिकेंस के डार्सी शॉर्ट हैं। कैरी ने इस सत्र 61.33 के औसत व तक़रीबन 140 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाये हैं। उनके बीबीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ वह टीम के साथ दूसरे वनडे में जुड़ जायेंगे। अगर टिम पेन की तबियत ठीक रही, तो वह बीबीएल में फिर से एडिलेड के लिए खेलते नजर आयेंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 19 जनवरी को ब्रिस्बेन में खेला जायेगा। इंग्लैंड टीम ने पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रलियाई टीम को 5 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।