इंग्लैंड के सीमित ओवर क्रिकेट कप्तान ओइन मॉर्गन और ताबड़तोड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज में टीम में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड भारत के खिलाफ 3 एकदिवसीय व 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। वन-डे सीरीज की शुरुआत सर्दियों के अवकाश के बाद 15 जनवरी से पुणे में होगी। कुछ सप्ताह पहले मॉर्गन और हेल्स दोनों ही सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश नहीं गए थे। इसके बाद आलोचकों ने इन्हें भारत दौरे पर भी नहीं खिलाए जाने की बातें कही। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एंड्रयु स्ट्रोस ने उन अटकलों को खारिज किया, जिनमें कहा गया है कि खिलाड़ियों के पास दौरे से नाम वापस लेने का विकल्प था। देखें: ओइन मॉर्गन के शतक का शानदार वीडियो
स्ट्रोस ने यह भी कहा था कि उनके इस फैसले से भविष्य के किसी दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान के अनुसार "बांग्लादेश दौरे की एक कठिन प्रक्रिया थी, हमने खिलाड़ियों को कहा था कि नाम वापस लेने पर कोई दोषारोपण नहीं होगा।" स्ट्रोस ने यह भी कहा कि ओइन मॉर्गन सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का एक अभिन्न हिस्सा है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष हुए टी20 विश्वकप में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था लेकिन वहां रहस्यमय तरीके से वेस्टइंडीज से हार गए। बाएं हाथ के इस पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने कहा "मैंने जो कहा है, उन शब्दों पर कायम हूं, मॉर्गन का कप्तान के रूप में भारत के खिलाफ खेलने के कई कारण है। उन्होंने पिछले 18 महीनों में वन-डे क्रिकेट में शानदार कार्य किया है, और टीम में अभूतपूर्व बदलाव लेकर आए हैं। इसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।" जब मॉर्गन ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से मना किया, तब जॉस बटलर को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिली। इस युवा खिलाड़ी ने टीम को वह सीरीज 2-1 से जितवाई। इसके साथ ही बांग्लादेश का खुद के देश में लगातार सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया।