एलेक्स हेल्स ब्रिस्टल घटना के आरोपों से मुक्त हुए, इंग्लैंड टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे

cricket cover image

इस वर्ष सितम्बर महीने में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल शहर में हुई घटना में शामिल पाया गया था। इस घटना में हेल्स और स्टोक्स के ऊपर पुलिस कार्यवाई हुई। स्टोक्स को एक रात के लिए जेल में भी रखा गया और उन्हें अगले दिन बिना किसी चार्ज के छोड़ भी दिया था। इस घटना के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। हाल ही में ईसीबी ने बयान जारी किया और एलेक्स हेल्स के ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए, उन्हें राष्ट्रीय चयन में उपलब्ध रहने के लिए अनुमति दे दी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि एलेक्स हेल्स अब से इंग्लैंड टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि वह अब ब्रिस्टल में हुई उस रात की घटना में सभी आरोपों से मुक्त हो गए हैं। क्रिकेट डिसिप्लिन कमीशन के मुताबिक हेल्स और स्टोक्स पर अभी इंटरनल डिसिप्लिनरी प्रोसेस की क्रिया जारी है लेकिन औपचारिक तौर पर हेल्स के ऊपर से सभी चार्ज हटा दिए गए हैं। हेल्स के ऊपर से सभी चार्ज हटने के बाद ईसीबी ने उनको इस महीने होने वाली टी10 प्रतियोगिता के लिए एनओसी जारी कर दिया है। हेल्स 21 से 24 दिसंबर तक होने वाली दुबई में टी10 प्रतियोगिता में खेलते नजर आयेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेल रही है। एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। हेल्स इन दौरों पर इंग्लैंड टीम के लिए अब खेलते नजर आयेंगे। हेल्स के अलावा बेन स्टोक्स को लेकर अभी कोई औपचारिक सुचना नहीं मिली है लेकिन न्यूज़ीलैंड में एक घरेलु टूर्नामेंट के दौरान स्टोक्स ने क्रिकेट में वापसी की है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications