इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की ऑल टाइम प्लेइंग XI में सचिन तेंदुलकर शामिल नहीं

कुमार संगकारा ने कुछ दिनों पहले अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम चुनी, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं था। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इंग्लेंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में सचिन की शामिल नही किया है। उनकी टीम में एकलौत भारतीय सिर्फ विरेंदर सहवाग हैं। हेल्स का मानना है कि ओपनिंग जोड़ी के तौर पर एलिस्टर कुक और वीरेंदर सहवाग अच्छे साबित होंगे। हेल्स के मुताबिक, "वो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट करेंगे। दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बीनेशन भी होगा"। एलिस्टर कुक हाल ही में टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। हेल्स ने नंबर 3 के लिए रिकी पॉन्टिंग और 4 के लिए ब्रायन लारा को चुना है। पोंटिंग टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हेल्स ने नंबर 5 और नंबर 6 के लिए कुमार संगाकार और जैक्स कैलिस को चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के लिए काफी कुछ किया है। जैक कैलिस को क्रिकेट इतिहास के महानत ऑलराउंडरों में गिना जाता है। जैक कैलिस एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट ली है। नंबर 7 के लिए उन्होंने सर गैरी सोबर्स को चुना है। गैरी ने 93 टेस्ट मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए और 235 विकेट ली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हेल्स ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को अपने बॉलिंग अटैक में शामिल किया है। इन दोनों को ही क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्पिनर माना जाता है। हेल्स ने तेज़ गेंदबाज के तौर पर वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को चुना है। मैक्ग्रा वनडे में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर थे। मैक्ग्रा को उनकी लाइन लैंथ के लिए जाना जाता है। एलेक्स हेल्स की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन: एलिस्टर कुक, वीरेंदर सहवाग, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, गैरी सोबर्स, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा