एलेक्स हेल्स के रिकॉर्ड 187 रनों की बदौलत नॉटिंघमशायर ने जीता रॉयल लंदन वन-डे कप

इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स के रिकॉर्ड 187 रनों की बदौलत नॉटिंघमशायर ने सरे को रॉयल लंदन वन-डे कप 2017 के फाइनल में 4 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्क स्टोनमैन के नाबाद 144 रनों की बदौलत 297/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर ने मैन ऑफ़ द मैच हेल्स की शानदार पारी की बदौलत 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेल्स ने अपनी टीम के पूरे स्कोर का लगभग 63% रन खुद बनाया और फाइनल में जेफ्री बॉयकॉट के 146 रन के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सरे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मार्क स्टोनमैन के शतक की बदौलत उन्होंने 297 का बढ़िया स्कोर बनाया। स्टोनमैन के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया और इसके बाद सबसे बड़ा योगदान श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (30) का था। इंग्लैंड के एक और ओपनर जेसन रॉय ने 23 रनों की पारी खेली थी। नॉटिंघमशायर की तरफ से समित पटेल ने 3 विकेट लिए। सरे के 7 बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। जवाब में एलेक्स हेल्स के अलावा नॉटिंघमशायर के शुरूआती 6 में से 5 बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन फिर भी जब पांचवां विकेट गिरा तब तक हेल्स के कारण 26वें ओवर में 150 रन बन चुके थे। टीम के पहले 100 रन में 82 रन हेल्स के थे। हेल्स ने फिर छठे विकेट के लिए कप्तान क्रिस रीड के साथ 137 रनों की मैच जिताने वाली साझेदारी निभाई। रीड 58 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स हेल्स ने 167 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 187 रन बनाये और टीम को खिताबी जीत तक पहुंचाया। सरे की तरफ से सैम करन ने 3 और रवि रामपॉल ने 2 विकेट लिए। हेल्स ने इसके अलावा लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा लिस्ट ए स्कोर और साथ ही नॉटिंघमशायर की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पिछले चार सालों में ये नॉटिंघमशायर की दूसरी खिताबी जीत है। 2013 में उन्होंने यॉर्कशायर बैंक 40 का ख़िताब जीता था। स्कोरकार्ड: सरे: 297/9 (स्टोनमैन 144*, समित पटेल 3/51) नॉटिंघमशायर: 298/6 (हेल्स 187*, सैम करन 3/68)