इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोटिल होने के कारण ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में डेविड मलान को कवर के तौर पर शामिल किया गया है। एलेक्स हेल्स इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके अनफिट होने से इंग्लैंड टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।हेल्स के चोटिल होने के कारण पहले एकदिवसीय मुकाबले में उनकी जगह अंतिम एकादश में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह मिल सकती है। हेल्स का रिकॉर्ड ट्रेंट ब्रिज में काफी शानदार रहा है, उन्होंने यहां खेले पिछले तीन मुकाबलों में 2 शतक लगाए हैं। इसके अलावा इस मैदान में खेले एकमात्र टी20 मुकाबले में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली थी।
हाल ही में भारत के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि उनके चोटिल होने से बेन स्टोक्स के लिए टीम में वापसी का रास्ता अब साफ हो गया है। हेल्स दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले फिट हो जाते हैं, तो निश्चित ही टीम मैनेजमेंट को लॉर्ड्स में होने वाले मैच में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
इंग्लैंड की टीम पहले ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से हार चुकी है और एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय टीम को ही जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ट्रेंट ब्रिज की विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और यहां खेले पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 481 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स हेल्स ने 147 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। यह भी देखना होगा कि क्या इंग्लैंड इस मैच में एलेक्स हेल्स के बिना जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं।