पैसा कमाने के लिए सभी देश भारत से मैच खेलना चाहते हैं: नजम सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दुनिया के सभी देश पैसा कमाने के लिए भारत से मैच खेलना चाहते हैं। हालांकि सेठी ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् पर नियंत्रण किया हुआ है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह के शब्द का प्रयोग करना चाहिए। सच्चाई ये है कि सारे ब्रॉडकास्टर भारत से होते हैं और भारत के पास सबसे ज्यादा पैसा है और वो विश्व की सबसे शीर्ष टीमों में से एक है, इसीलिए आईसीसी का हर सदस्य भारत से मैच खेलना चाहता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। उन्होंने कहा कि भारत ये सोचता है कि सबसे ज्यादा पैसा वो कमाकर आईसीसी को देता है इसीलिए उसकी बात ज्यादा सुनी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है, आईसीसी के लिए उसके सभी सदस्य एक समान हैं। नजम सेठी ने आगे कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल होने वाले एशिया कप और एशिया इमर्जिंग नेशन्स कप की मेजबानी के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि अब देखना है कि इन दो प्रतियोगिताओं को लेकर क्या फैसला होता है। गौरतलब है इससे पहले इमर्जिंग नेशन्स कप का आयोजन अगले साल अप्रैल में पाकिस्तान में होना था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच खटास आती रहती है, ये नया नहीं है। ये बात भी गलत है कि पाकिस्तानी टीम भारत से क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्सुक है। ऐसा नहीं है, हम केवल चाहते हैं कि दोनों बोर्डों के बीच जो करार हुआ है वो पूरा हो। उन्होंने कहा कि सवाल ये नहीं है कि हम भारत से क्रिकेट खेलने के लिए बहुत ज्यादा लालायित हैं, बल्कि हम केवल अपना अधिकार मांग रहे हैं। दोनों देशों के बीच जो करार हुआ है, वो पूरा होना चाहिए और ये हमारा अधिकार है। सेठी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच से बड़ा कोई मैच नहीं होता है। इसलिए हम चाहते हैं कि वे करार की शर्तों को पूरा करें।

Edited by Staff Editor