आईपीएल में मेरे अच्छे प्रदर्शन का श्रेय आशीष नेहरा को जाता है: उमेश यादव

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाने के बावजूद उनके तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। उमेश ने धारदार गेंदबाजी कर अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में काफी सुधार किया। इस खेल के पीछे उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा का हाथ बताया है। भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल में आशीष नेहरा उनसे एक विकेट लगाकर गेंदबाजी कराते थे। उन्हें खेल की काफी अच्छी समझ है और मुझे भी इससे फायदा हुआ है। इससे तकनीक में भी सुधार हुआ है जो आने वाले समय में टेस्ट मैचों के दौरान भी देखने को मिलेगा। आगे यादव ने कहा कि नेहरा ने उनको कहा था समान लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करो क्योंकि ज्यादा प्रयोग करने से बल्लेबाजी वाली पिचों पर चीजें खराब हो जाती है। उन्होंने मुझे ऑफ़ स्टंप से आउट स्विंग गेंद करने के लिए कहा क्योंकि यह पहले थोड़ी बाहर गिरती थी लेकिन आशीष भाई ने इसे अंदर डालने के लिए कहा। गौरतलब है कि उमेश यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाकेदार गेंदबाजी की थी। 14 मैच खेलकर उन्होंने 20 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की थी। इस दौरान उन्होंने कुछ यॉर्कर और आगे की तरफ भी गेंदबाजी की और उसका उन्हें भरपूर फायदा मिला। टीम इंडिया को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 14 जून को मैदान पर उतरना है। उमेश यादव मुकाबले में खेलेंगे और वहां उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी। टीम इंडिया के खिलाफ अफगानिस्तान का यह मैच उनका अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू है। टेस्ट दर्जा मिलने के बाद उन्होंने अब तक कोई मैच नहीं खेला था। आयरलैंड और अफगानिस्तान को एक साथ टेस्ट दर्जा मिला है। आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना एक टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण कर चुकी है। पहले टेस्ट में दबाव होता है और अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications