IPL 2018: दिनेश कार्तिक ने खुद की शानदार बल्लेबाजी का श्रेय शुबमन गिल को दिया

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 25 रनों से हराने के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने खुद के ऊपर दबाव कम करने का श्रेय युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को दिया है। कार्तिक ने कहा कि गिल (28) ने पूरा दबाव अपने कंधों पर लिया और खुलकर शॉट खेले इसलिए मैं दूसरे छोर पर टिककर खेल पाया। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को भी दिया जिन्होंने अंतिम 10 ओवरों में मैच का रुख पलटते हुए टीम को जीत दिलाकर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी को भी सम्मानजनक स्कोर के लिए उत्तरदायी माना। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई। गौरतलब है कि रॉयल्स की टीम में इस बार जोस बटलर नहीं थे और यही वजह रही कि उनकी टीम तेजी से रन बनाने में नाकाम रही। अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी धीमी रही। संजू सैमसन पर रनरेट का दबाव बढ़ गया था इसलिए वे एक अच्छी पारी खेलने के बाद आउट होकर चले गए। राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी जरुर अच्छीकी लेकिन अंतिम समय में आंद्रे रसेल ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल केकेआर के लिए जीत का रास्ता बनाया जिस पर चलते हुए गेंदबाजों ने 25 रन से विपक्षी टीम को पटखनी देने में सफलता हासिल की। कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मुकाबला क्वालीफायर 2 के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस मैदान पर 25 मई को होगा। इसमें जीतने वाली टीम 27 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। केकेआर के लिए राहत की बात यह होगी कि उन्हें अगला मैच भी अपने घरेलू मैदान पर ही खेलना है। देखना होगा दिनेश कार्तिक की टीम इस दबाव भरे मैच में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है और फाइनल में जाती है अथवा नहीं।

Edited by Staff Editor