WPL 2024 से पहले होने वाले ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने कमर कसनी शुरू कर दी है और इस बीच 19 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) ने उन सभी महिला खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया, जो अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज की गई हैं। टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय था। पिछले सीजन चौथे स्थान पर रहने वाली गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने सबसे ज्यादा छटनी की और अपनी टीम के 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे कम तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। कुल मिलाकर पांचों टीम ने 29 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
गुजरात ने सोफिया डंकले के साथ एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ और जॉर्जिया वारेहम की को रिलीज किया, ये तीनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं। वहीं, चोट के कारण पहले सीजन से बाहर रहने वाली टीम की कप्तान बेथ मूनी को टीम में रिटेन रखा गया है। उनके पास अब 10 स्लॉट उपलब्ध हैं और उनके बचे हुए पर्स की राशि 5.95 करोड़ है।
उद्घाटन सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उनके पास सिर्फ 2.1 करोड़ का पर्स है, जो सबसे कम है। उनके द्वारा रिलीज की गई खिलाड़ियों में धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव हैं। इनमें से सिर्फ ग्राहम ही विदेशी खिलाड़ी हैं।
उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वाड से अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर और तारा नॉरिस को रिलीज किया है। उनके पास एक विदेशी को मिलाकर तीन स्लॉट खाली हैं और 2.25 करोड़ की बची हुई पर्स वैल्यू है।
यूपी वॉरियर्ज के पास आगामी ऑक्शन के लिए 4 करोड़ की पर्स वैल्यू है और उनके पास पांच स्लॉट खाली हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात स्लॉट भरने हैं और उनके पास इसके लिए 3.35 करोड़ की राशि बची हुई है।
WPL 2024 से पहले सभी टीमों द्वारा रिलीज किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट
मुंबई इंडियंस : धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव
दिल्ली कैपिटल्स : अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस
यूपी वॉरियर्ज : देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख
गुजरात जायंट्स : एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी, जॉर्जिया वारेहम, हर्ली गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, परुणिका सिसोदिया, सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : डेन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल ज़नज़ाद, मेगन शूट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार