4 ऐसे ऑलराउंडर्स जिन्होंने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और फिर बल्ले से खेली 50+की पारी

#3 डॉमिनिक कॉर्क बनाम वेस्टइंडीज़ – 1995, ओल्ड ट्रैफ़र्ड

इंग्लैंड के ऑलराउंडर डॉमिनिक कॉर्क ने अपनी पहले ही टेस्ट सीरीज़ में ख़ुद की धाक जमा ली थी। साल 1995 में ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में इंग्लैंड का मुक़ाबला वेस्टइंडीज़ से हो रहा था। हांलाकि उनकी गेंद ज़्यादा तेज़ नहीं होती थी लेकिन वो गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराना जानते थे। इसी क़ाबिलियत की बदौलत उन्होंने कैरिबियाई टीम के ख़िलाफ़ धमाल मचाया था। वेस्टइंडीज़ ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 216 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 437 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कॉर्क ने 91 गेंदों पर 56 रन बनाए थे जिसकी वजह से इंग्लैंड को बड़ी लीड लेने में मदद मिली। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की टीम 3 विकेट खोकर 161 रन बना चुकी थी। ऐसे वक़्त में कॉर्क ने कप्तान रिची रिचर्डसन को पैवेलियन भेजा। इसके बाद जूनियर मर्रे और कार्ल हूपर को भी आउट करते हुए हैट्रिक ली। इंग्लैंड ने ये मैच 6 विकेट से जीता था।

App download animated image Get the free App now