4 ऐसे ऑलराउंडर्स जिन्होंने एक ही टेस्ट में ली हैट्रिक और फिर बल्ले से खेली 50+की पारी

#2 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत – 2011, ट्रेंट ब्रिज

टीम इंडिया ने साल 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था, ये वो सीरीज़ है जिसे भारतीय टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंगघम शहर के ट्रेंट ब्रिज मैदान में जारी था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। नंबर-9 पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 64 रन बनाए जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 221 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ख़िलाफ़ ब्रॉड ने 24.1 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट हासिल किए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। जब भारत का स्कोर 273 रन पर 5 विकेट था तब ब्रॉड ने एमएस धोनी को पैवेलियन भेज दिया। इसकी अगली ही गेंद पर हरभरजन सिंह LBW आउट हो गए, फिर प्रवीण कुमार को आउट करते ही ब्रॉड ने हैट्रिक पूरी की। टीम इंडिया पहली पारी में 288 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 544 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 478 रन का लक्ष्य मिला। धोनी की टीम 158 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने ये मैच 319 रन से जीत लिया।

App download animated image Get the free App now