#1 सोहाग गाज़ी बनाम न्यूज़ीलैंड – 2013, चटगांव
साल 2013 में बांग्लादेश के गेंदबाज़ सोहम गाज़ी ने मेज़बान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शतक लगाया था और एक हैट्रिक भी ली थी। हांलाकि उनकी ये मेहनत बेकार गई और बांग्लादेश को इस मैच में जीत नसीब नहीं हुई। पहले खेलते हुए न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे जिसमें गाज़ी ने 2 विकेट लिए थे। इसके बाद बांग्लादेश की तरफ़ से गाज़ी नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने आए और शानदार 101 रन की पारी खेली। इसके बदौलत मेहमान टीम ने 501 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूज़ीलैंड जब दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई तो गाज़ी ने 26 ओवर में 77 रन देकर 6 विकेट लिए। जब न्यूज़ीलैंड का स्कोर 260 रन पर 4 विकेट था तब गाज़ी की गेंद पर कोरी एंडरसन LBW आउट हो गए, अगली ही गेंद पर बीजे वाटलिंग कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे डग ब्रेसवेल भी विकेटकीपर के दस्तानों में कैच थमा बैठे और गाज़ी ने हैट्रिक पूरी की। हांलाकि ये मैच आख़िर में ड्रॉ हो गया लेकिन सोहाग गाज़ी का ये हरफ़नमौला खेल हमेशा याद किया जाएगा। लेखक – सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा