#3) कुमार संगाकारा
श्रीलंका के कुमार संगाकारा क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। 134 टेस्ट मैच में उन्होंने 57.4 की औसत से 12400 रन बनाए हैं। उन्हें साल 2011 और 2015 में ‘विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ घोषित किया गया था। टेस्ट में उनके नाम 11 दोहरा शतक है जो सर डॉन ब्रैडमैन के 12 दोहरे शतक से 1 कम है।
#4) ब्रायन लारा
ब्रायन लारा इस लिस्ट में क्यों है ये बताने की ज़रूरत नहीं, उनका करियर उनकी कामयाबी बयां करता है। 131 टेस्ट मैच में उन्होंने 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए हैं। वो स्पिन और पेस दोनों को बड़ी सहजता से खेलते थे। वो वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2012 में ‘आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम’ में शामिल किया गया था।
#5) ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। 117 टेस्ट मैच में उन्होंने 48.25 की औसत से 9265 रन बनाए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका ने 53 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।