#6) एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए ख़ौफ़ का सबब थे। वो पहली ही गेंद से चौके-छक्के लगाना शुरू कर देते थे और मैच का रुख़ तय कर देते थे। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते थे। उन्हें साल 2002 में ‘विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब दिया गया था। साल 2013 में गिली को ‘आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम’ में शामिल किया गया था।
#7) कपिल देव
कपिल देव वो गेंदबाज़ थे जो शानदार बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे। वो टीम इंडिया में बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद थे। 131 टेस्ट मैच में उन्होंने 5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट हासिल किए हैं। साल 1983 में उन्हें ‘विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब मिला था। साल 2010 में कपिल को ‘आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम’ में शामिल किया गया था
Edited by Staff Editor