#8) मैल्कम मार्शल
मैल्कम मार्शल अपने लंबे रन-अप और जल्द किए जाने वाले एक्शन के लिए जाने जाते थे। वो अपनी तेज़ गेंद से विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते थे। 81 टेस्ट मैच में उन्होंने 20.94 की औसत से 376 विकेट हासिल किए हैं। वो घातक बाउंसर फेंका करते थे।
#9) डेनिस लिली
डेनिस लिली अपने सटीक गेंदबाज़ी और स्पीड के लिए जाने जाते थे, वो बाउंसर फेंकने में भी माहिर थे। दुनिया के बेहरीन बल्लेबाज़ भी लिली से ख़ौफ़ खाते थे। उन्होंने 23.92 की औसत से 355 विकेट हासिल किए हैं, जो अपने आप में एक अच्छा रिकॉर्ड है।
Edited by Staff Editor