जहां जैक हॉब्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज हरबर्ट सटक्लिफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं। इन दोनों की जोड़ी को 'डेडली डुओ' भी कहा जाता था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 38 पारियों में 15 बार शतकीय साझेदारियां की और लगभग 88 के औसत से 3249 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1924 से 1934 के बीच 27 एशेज टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 66.85 की शानदार औसत से 2852 रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 16 अर्धशतक भी बनाए। वह एक बेहतरीन तकनीक वाले बल्लेबाज थे, जिन्हें मुश्किल से मुश्किल पिचों पर भी टिकना आता था। टेस्ट क्रिकेट में 60 से ऊपर का औसत यही दिखाता है। इसके अलावा उन्हें दबाव के समय में निखर के उभरने वाले बल्लेबाजों में भी शुमार किया जाता है। यही कारण है कि उनका टेस्ट औसत (60) उनके प्रथम श्रेणी करियर औसत (52) से कहीं ज्यादा है।