AUSvENG: ऑल टाइम संयुक्त एशेज एकादश

59e39-1509300857-800
सर डॉन ब्रैडमैन
Bradman Batting

भले ही हम यहां एक एकादश चुन रहे हैं, लेकिन हमें सिर्फ 10 क्रिकेटरों को चुनना है, क्योंकि इस टीम में एक नाम तो निश्चित है। टेस्ट क्रिकेट का कोई भी एकादश सर डॉन ब्रैडमैन के बिना अधूरा है और नंबर 3 पर उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। इस महान बल्लेबाज को रोकने के लिए 1932 के एशेज में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बॉडीलाइन रणनीति का सहारा लेना पड़ा था। आकड़ों की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच 37 एशेज टेस्ट खेलें और 89.78 की औसत से 5028 रन बनाए। ब्रैडमैन ने इस दौरान कुल 19 शतक बनाए, जिसमें दो तिहरा शतक भी शामिल है। वह इस सीरीज के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाकी इस महानतम बल्लेबाज के लिए जितना भी लिखा जाए, उतना ही कम है।