जब सर डॉन ब्रैडमैन श्रेष्ठतम बल्लेबाज के रूप में विश्व क्रिकेट पर अपना राज्य कर रहें थे, तो वॉली हेमंड नाम का एक इंग्लिश बल्लेबाज उनके एकछत्र साम्राज्य को लगातार चुनौती दे रहा था। वह डॉन ब्रेडमैन के सबसे करीब थे और उन्हें तत्कालीन महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल किया जाता है। रक्षात्मक तकनीक वाला यह बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर आक्रामक भी हो जाता था और दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखता था। हेमंड ने 1928 से 1947 के बीच में कुल 27 एशेज टेस्ट खेला। इस दौरान उन्होंने 9 शतकों और सात अर्धशतकों की मदद से 51.85 की औसत से 2852 रन बनाए। इन 9 शतकों में 4 दोहरे शतक भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि वह बड़ी पारी खेलने में माहिर थे।
Edited by Staff Editor