Ad
पाकिस्तान क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट के सामने हमेशा से तेज गेंदबाज के रूप में अनेक महान ख़िलाड़ी दिए हैं। वसीम अकरम के साथ एशिया एकादश में तेज गेंदबाजी का दरामोदर उनके साथी तेज गेंदबाज रहे, वकार युनुस सम्भालते हुए नजर आयेंगे। एक तरफ जहाँ अकरम स्विंग के लिए मशहूर थे, तो वकार की ताकत उनकी सटीक यॉर्कर गेंद और रिवर्स स्विंग गेंदे हुआ करती थी। वकार ने अपने वनडे करियर में 262 मैच खेले जिसमें, उन्होंने 416 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका औसत केवल 24 के करीब का रहा।
Edited by Staff Editor