पिछले एक दशक से श्रीलंकाई क्रिकेट के मजबूत स्तम्भ के रूप में कुमार संगकारा की पहचान हुई। इसलिए एशिया एकादश में उन्हें एक बल्लेबाज और दिग्गज ख़िलाड़ी के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही मध्यक्रम में हमेशा से अपनी मजबूत बल्लेबाजी के कारण जाने गए संगकारा इस टीम में भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे। विश्व कप 2015 में उन्होंने लगातार 4 शतक जड़कर एक इतिहास रच दिया था। कुमार संगकारा ने दो साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन अब भी बेहतरीन नजर आता है। उन्होंने वनडे और टेस्ट में श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाये। उन्होंने अपने वनडे करियर के आखिरी 14 शतक केवल 4 साल में लगाये। संगकारा ने 404 मैच खेलते हुए तक़रीबन 42 के औसत से 14234 रन बनाये, जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल थे।