Ad
तेज गेंदबाजी की बात की जाए और एशिया टीम का साथ में नाम लिया जायेगा, तो सबसे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम का नाम सामने आएगा। अकरम ने वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाजी को एक नया रूप दिया था। पहले ही ओवर से गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराना अकरम के लिए आम बात हो गई थी। उन्हें इस कारनामे के लिए स्विंग का सुल्तान भी कहा जाने लगा था। वसीम अकरम ने 356 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 502 विकेट 3.89 के इकॉनमी से अपने नाम किये। सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले वसीम पहले गेंदबाज बने थे।
Edited by Staff Editor