भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नवंबर 1947 में ब्रिस्बेन में खेला गया था। जिस मैच में भारत को पारी और 226 रन से हार का सामना करना पडा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक खेले 90 टेस्ट मैचों में भारत को 24 में जीत मिली है 25 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं जबकि 1 मैच टाई रहा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बड़े मुकाबले में खुद को साबिक कर क खिलाड़ी आज वर्ल्ड के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्हें दिग्गजों की श्रेणी में शामिल किया जाता है सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच रोमांचक जंग भला कौन भूल सकता है। दोनों खिलाड़ियों में खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ रहती थी। वहीं क्रिकेट जगत के दिग्गज कप्तानों स्टीव वॉ और सौरव गांगुली का अग्रेशन भी देखने लायक था।
दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 23 फरवरी से हो चुकी है, आइए आपको दिखाते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर चुनी गई प्लेइंग इलेवन:
#1 मैथ्यू हेडन
विस्फोटक बल्लेबाज जो निडर होकर खेलते, अपने बड़े-बड़े शाट्स पर क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते। मैथ्यू हेडन अपने समय के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में शुमार हैं हेडन के कट, पुल, हुक ड्राइव बिल्कुल तकनीक के साथ करते।
15 साल के अपेन टेस्ट करियर में हेडन में 103 टेस्ट मैचों में 50.73 की औसत से 8625 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 29 अर्धशतक भी निकले हैं। हेडन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 380 रन है इतना ही नहीं बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ हेडेन एक शानदार स्लिप फील्डर भी थे।