डेनिस लिली ने एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरूआत की लेकिन वो काफी लापरवाह थे। जिसकी वजह उन्हें कमरे और कंधे में तकलीफ होने लगी। यहां तक कि उनका करियर भी दांव पर था जिसके बाद लिली ने अपनी गति कम की और लेट स्विंगर को इजाद किया। लिली हमेशा अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते और ऑस्ट्रेलिया को अहम ब्रेक थ्रू दिलाते थे। डेनिस लिली ने लांस गिब्स का टेस्ट क्रिकेट में 309 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा लिली ने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में लिली की औसत 23.92 की थी उन्होंने अपने करियर में 23 बार 5 विकेट और 7 बार 10 चटकाए थे।
Edited by Staff Editor