भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई ऑल टाइम एकादश

83625279-matthew-hayden-of-australia-cover-drives-gettyimages-1487680620-800
#2 सुनील गावस्कर
gavaskar-batting-1487681001-800

5 फीट 5 इंच के सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में बड़ी बड़ी शतकीय पारियां खेलने वाले गावस्कर ने एंडी रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर और जैफ थॉमप्सन जैसे से खतरनाक गेंदबाजों का सामना बिना हेलमेट के किया है। गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे दस हजार रन सबसे कम मैचों में बनाए। हालांकि उनका रिकॉर्ड बाद में सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा। गावस्कर के नाम 35 टेस्ट शतक दर्ज हैं गावस्कर के डिफेंस को भेदना किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती थी। साथ ही उनके हुक और पुल शॉट्स भी लाजवाब थे। गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक और 45 अर्धशतक भी निकले हैं।