दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की इस टीम में सबसे अहम जगह है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 का है। जिस पर विश्वास करना अपने आप में बहुत मुश्किल है। 1930 और 40 के दशक में क्रिकेट में ब्रैडमैन का राज हुआ करता था। उस दौर में ब्रैडमैन का दबदबा देखते ही बनता था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक ही सीरीज में 974 रन बनाए थे। जिसमें से उन्होंने 309 रन तो अकेले हेडिंग्ले टेस्ट में बनाए थे। ब्रैडमैन के जमाने में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज सिर्फ एक बार गंवाई थी। 1932-33 में जब इंग्लैंड की टीम ने पूरी रणनीति ब्रैडमैन के इर्द-गिर्द बनाई और बॉडी लाइन पर गेंदबाजी की। इस सबके बावजूद भी उस सीरीज में ब्रैडमैन का औसत 56 का था। ब्रैडमैन के जमाने में उनकी तुलना किसी भी क्रिकेटर से नहीं जाती थी क्योंकि उनकी जनरेशन का कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं फटकता था। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 6,996 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। ब्रैडमैन को 1948 में ओवल में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 4 रन बनाने थे ताकि वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी 100 की औसत कर सकें। लेकिन आखिरी टेस्ट में वो दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।