सचिन तेंदुलकर ना सिर्फ भारत के बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज हैं। सचिन दुनिया की किसी भी पिच किसी भी कंडीशन में रन बटोरने में माहिर हैं। सचिन के खासियत ये थी कि वो परिस्थितियों के मुताबिक अपने खेल को ढालने में माहिर हैं। सचिन ने महज 19 साल की उम्र में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता रहा सचिन अपने खेल से सभी को अपना दीवाना बना चुके थे। सचिन ने क्रिकेट को क्या कुछ दिया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि इस क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं लगता है। बल्लेबाजी का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जो सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज न हो। टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी का पचासा जड़ने वाले तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 51 टेस्ट सेंचुरी जड़ी हैं। यहां तक की सर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपनी पत्नी से कहा था कि उन्हें सचिन में अपना अक्स नजर आता है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं।