टेस्ट क्रिकेट में भी एडम गिलक्रिस्ट सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। एडम गिलक्रिस्ट शानदार विकेटकीपर होने के साथ –साथ ऐसे बल्लेबाज भी थे, जो मैच का रूख अपने दमपर पलटने में माहिर थे। एडम गिलक्रिस्ट के स्वीप शॉट के भी सभी कायल थे। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ वो ही ऐसे बल्लेबाज थे जो स्वीप शॉट को बहुल क्लीन तरह से खेलते थे। एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के कुछ चुनिंदा विकेटकीपर्स में शामिल हैं और शायद आस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं। आस्ट्रेलियन टीम जब भी मैदान में होती थी दर्शकों की नज़र अपने दस्तानों के साथ विकेट के पीछे खड़े एडम गिलक्रिस्ट पर होती थी। 2008 में क्रिकेट से रिटायर हुए गिलक्रिस्ट के नाम कुल 905 शिकार दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 379 कैप लपके और 37 स्टमपिंग की। एडम का क्रिकेट में प्रदर्शन और विकेट के पीछे उनका रिकॉर्ड उन्हें दुनिया का दूसरा सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बनाता है। एडम गिलक्रिस्ट की तुलना सिर्फ महेन्द्र सिंह धोनी से की जाती है, जो एकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड्स के आस पास पहुंच पाए। गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं।