ग्लैन मैक्ग्रा की खासियत ये थी कि वो गेंद को दोनों ओर से मूव करवा सकते थे मैक्ग्रा 1993 में मर्व ह्यूज की जगह टीम में शामिल किए गए थे और आगे जाकर अपने समय के ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान तेज गेंदबाज बने। उन्होंने 2005 में कॉर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने मैक्ग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट हैं। मैक्ग्रा ने 2006-07 में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को 5-0 से हराने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा। 2007 एशेज सीरीज में मैक्ग्रा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था । मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 563 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उन्होंने 29 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट भी लिए हैं।
Edited by Staff Editor